गोपालगंज. कटेया थाना क्षेत्र के डुमरावन गांव में शुक्रवार की सुबह एक जहरीले सांप के डसने से 45 वर्षीया कुंती देवी की मौत हो गयी. मृतका, गांव के निवासी सीताराम राजभर की पत्नी थी. परिजनों के अनुसार, कुंती देवी अपने घर में रखी ईंटें हटा रही थीं, तभी ईंटों के नीचे छिपा सांप उनके हाथ में डस लिया. सांप के डसते ही महिला बेहोश होकर गिर पड़ी. परिजन उन्हें तुरंत सदर अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस दुखद घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को भी दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें