सिधवलिया. पूर्वोत्तर रेलवे के शेर और सिधवलिया स्टेशन के बीच ट्रेन से कटने के कारण 45 वर्षीय एक अज्ञात युवक की मौत हो गयी. घटना की खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंची सिधवलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि सिधवलिया और शेर स्टेशन के बीच गोमतीनगर एक्सप्रेस से कटने के कारण 45 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. युवक का शव कई टुकड़े में कट गया था, जिस कारण शव का पोस्टमार्टम मुजफ्फरपुर कराया गया. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव की पहचान के लिए 72 घंटे के लिए फ्रीजर में रख दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें