थावे रोड में सड़क हादसे में हरखुआ के युवक की गयी जान, मचा कोहराम

गोपालगंज. नगर थाने के थावे रोड में मंगलवार की रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान हरखुआ मुहल्ला निवासी सुबास राम के पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में की गयी है.

By GOVIND KUMAR | May 28, 2025 6:53 PM
an image

गोपालगंज. नगर थाने के थावे रोड में मंगलवार की रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान हरखुआ मुहल्ला निवासी सुबास राम के पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में की गयी है. परिजनों के अनुसार, मुन्ना कुमार किसी काम से बाहर निकला था और सड़क पार कर रहा था, तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों की मदद से उसे तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. हादसे की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है और परिजनों के बीच चीख-पुकार मची है. वहीं, पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और वाहन व चालक की तलाश में जुट गयी है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड कंट्रोल के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version