गोपालगंज. थावे थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में मंगलवार की सुबह करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना उस समय हुई, जब युवक अपने घर में लगी मोटर को चालू कर रहा था. अचानक बिजली की आपूर्ति शुरू होने से युवक को तेज करेंट लगा और वह मौके पर ही गिर पड़ा. मृतक की पहचान हरदिया गांव निवासी शेख मुश्ताक के पुत्र असगर अली (30 वर्ष) के रूप में की गयी है. परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार, असगर अली घर में लगे पानी की मोटर को ठीक कर रहा था. इसी दौरान बिजली चली गयी थी और जैसे ही वह मोटर की जांच कर रहा था, अचानक सप्लाइ बहाल हो गयी और वह करेंट की चपेट में आ गया. तेज झटका लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया गया कि असगर अली गांव के पास लालमुनि चौक पर मुर्गा का काउंटर चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. मृतक अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गया है. घटना की सूचना मिलने पर थावे थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम कराये बिना ही शव को घर लेकर चले गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें