श्राद्धकर्म का न्योता कर बाइक से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, संडीहा-मझवलिया मुख्य पथ पर हुआ हादसा

विजयीपुर. स्थानीय थाने के मझवलिया बाजार के पास सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में युवक की जान चली गयी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | June 23, 2025 7:27 PM
feature

विजयीपुर. स्थानीय थाने के मझवलिया बाजार के पास सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में युवक की जान चली गयी. मृतक मझवलिया बाजार के डीलर श्रीकिशुन साह का नाती 18 वर्षीय सत्यम कुमार था. वह बगल के गांव संडीहा में श्राद्धकर्म में न्योता कर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान संडीहा-मझवलिया मुख्य पथ पर अचानक बाइक का चक्का कीचड़ में फिसल गया, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद परिजनों ने घायल सत्यम को मझवलिया बाजार के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए देवरिया रेफर कर दिया. देवरिया में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मृत सत्यम कुमार अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. उसकी चार छोटी बहनें हैं. बेटे की मौत की खबर सुनकर मां बार-बार बेहोश हो रही थी, जबकि डीलर श्रीकिशुन साह नाती की मौत की खबर सुनकर दहाड़ मारकर रोने लगे. भाई की मौत ने सभी बहनों को झकझोर कर रख दिया. पूरे बाजार में शोक की लहर दौड़ गयी और सैकड़ों की संख्या में लोग उनके घर सांत्वना देने पहुंचे. घटना की सूचना मिलते ही जदयू प्रखंड अध्यक्ष नितेन्द्र राय, पूर्व प्रखंड प्रमुख संजय सिंह, मुखिया प्रतिनिधि भुटुर राय समेत अन्य जनप्रतिनिधि सत्यम के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version