विजयीपुर. यूपी बॉर्डर पर स्थित गोपालगंज जिले के पिपरा गांव में शनिवार की शाम मामूली बात पर खून का खौफनाक खेल हो गया. दरवाजे पर पत्नी और भाभी से मजाक कर रहे शैलेश राम की हंसी उसके पड़ोसी को नागवार गुजरी. इस पर नाराज पड़ोसी नीतीश राम ने गाली-गलौज शुरू कर दी. मना करने पर उसने शैलेश को दरवाजे से खींच कर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घटना में 35 वर्षीय शैलेश राम की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, बीच-बचाव करने आये पिता किशोर राम को भी चाकू मार दिया गया. वह गंभीर हालत में रेफर कर दिये गये हैं. हमले के बाद आरोपित नीतीश राम अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो गया. पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, तब तक आरोपित घर छोड़ चुका था. घटना की सूचना मिलते ही विजयीपुर पुलिस के साथ यूपी पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि किशोर राम और सिंहासन राम का घर अगल-बगल है. शाम करीब 6:30 बजे शैलेष राम दरवाजे पर अपनी पत्नी व भाभी के साथ बैठकर मजाक कर रहा था. इसी दौरान सिंहासन राम का बेटा नीतीश राम निकला और उसे लगा कि हंसी उस पर हो रही है. उसने गाली-गलौज शुरू कर दी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर शैलेश को दरवाजे से खींच लाया और चाकू से हमला कर दिया. हत्या के बाद शैलेश की पत्नी रिंकू देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. बेटा मोनू कुमार (6) और मोदी कुमार (4) स्तब्ध हैं. पूरे गांव में मातम और दहशत का माहौल है.
संबंधित खबर
और खबरें