व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर युवक से साइबर ठगी, केस दर्ज

गोपालगंज. जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर बड़हागांव निवासी मोहम्मद आशिलान खान साइबर ठगी का शिकार हो गये. पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब के नाम पर उन्हें ठगों ने झांसे में लिया और नौ अलग-अलग किस्तों में 54,378 रुपये की ठगी कर ली.

By GOVIND KUMAR | May 17, 2025 5:04 PM
an image

गोपालगंज. जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर बड़हागांव निवासी मोहम्मद आशिलान खान साइबर ठगी का शिकार हो गये. पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब के नाम पर उन्हें ठगों ने झांसे में लिया और नौ अलग-अलग किस्तों में 54,378 रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित ने बताया कि व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब का मैसेज आया, जिसके बाद बातचीत टेलीग्राम पर की गयी. जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर शुरुआत में 100 रुपये मांगे गये, फिर 299, 1000 और कई बार में अलग-अलग राशि वसूली गयी. हर बार यह कहा गया कि यह अंतिम रजिस्ट्रेशन है, लेकिन बार-बार पैसों की मांग होती रही. पीड़ित ने जब विरोध किया और जॉब की जानकारी मांगी तो धमकी दी गयी कि अब तक का सारा पैसा डूब जायेगा. इसी डर से उन्होंने आठवीं बार 15 हजार और नौवीं बार 29,980 रुपये ट्रांसफर कर दिये. कुल मिलाकर उन्होंने 54,378 रुपये गंवा दिये. इसके बाद ठगों ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया. शिकायत मिलने के बाद साइबर पुलिस जांच में जुट गयी है. साइबर डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब या कमाई के किसी भी ऑफर पर बिना जांच-परख के भरोसा न करें. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है. इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि साइबर ठग नये-नये तरीके से लोगों को फंसाकर पैसे हड़पने में लगे हैं. ऐसे में जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version