कटेया. स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को बैसिया मोड़ के समीप वाहन जांच के दौरान 36.84 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. शराब स्कूटी की डिक्की और बैग में छिपाकर लायी जा रही थी. गिरफ्तार युवक की पहचान सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के रामपाली गांव निवासी कल्याणचंद्र प्रसाद का पुत्र सुनील कुमार प्रसाद के रूप में हुई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्कूटी से शराब लायी जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने बैसिया मोड़ पर वाहन जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान एक स्कूटी को रोककर तलाशी ली गयी, जिसमें डिक्की और बैग से कुल 36.84 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने स्कूटी समेत शराब को जब्त कर लिया है और गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें