चलती ट्रेन में महिला यात्री से मंगलसूत्र छीनकर भाग रहा युवक पकड़ाया

थावे. मंगलसूत्र की छिनतई कर भाग रहे एक युवक को रेल एस्कॉर्ट पार्टी ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 2, 2025 6:05 PM
feature

थावे. मंगलसूत्र की छिनतई कर भाग रहे एक युवक को रेल एस्कॉर्ट पार्टी ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया. घटना मंगलवार रात की है, जब छपरा कचहरी से गोमतीनगर जा रही मेल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15114) की एसी एम-2 बोगी में पूर्वी चंपारण जिले के मलाही थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव निवासी कविता देवी यात्रा कर रही थीं. जैसे ही ट्रेन थावे जंक्शन के पहले भेड़िया ढाला के पास पहुंची, तभी एक युवक चलती ट्रेन में चढ़कर कविता देवी के गले से मंगलसूत्र छीनकर कूद गया. हालांकि ट्रेन में मौजूद एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात जीआरपी जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उक्त युवक को पकड़ लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पुरानी चौक नोनिया टोली, वार्ड संख्या 20 निवासी प्रदीप कुमार चौहान के रूप में की गयी है. थावे जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद बुधवार को आरोपित को कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया गया. घटना के समय ट्रेन में हवलदार रवींद्र कुमार, उपेंद्र कुमार समेत अन्य जीआरपी बल मौजूद था, जिन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को दबोच लिया और लूट का प्रयास विफल कर दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version