सिविल डिफेंस मॉकड्रिल कर अभाविप ने दिया समर्थन, सेवा देने के लिए डीएम को दिया ज्ञापन

गोपालगंज. कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद युद्ध जैसी स्थिति के बीच गृह मंत्रालय द्वारा अधिसूचित सात मई को सिविल डिफेंस मॉकड्रिल को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना समर्थन और सेवा देने की इच्छा जतायी है.

By SHARWAN KUMAR | May 6, 2025 5:32 PM
an image

गोपालगंज. कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद युद्ध जैसी स्थिति के बीच गृह मंत्रालय द्वारा अधिसूचित सात मई को सिविल डिफेंस मॉकड्रिल को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना समर्थन और सेवा देने की इच्छा जतायी है. इसको लेकर अभाविप के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जिला पदाधिकारी को ज्ञापन दिया. अभाविप कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सिविल डिफेंस मॉकड्रिल में अपना समर्थन और सेवा देने के लिए यह पत्र लिख रहे हैं. एबीवीपी मॉकड्रिल के दौरान किसी भी तरह की मदद करने के लिए तैयार है. भले ही यह मॉकड्रिल 244 वर्गीकृत जिलों में की जा रही है, लेकिन एक देश होने के नाते, सभी नागरिकों को जागरूक होना चाहिए और ऐसी संकट की स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए. इस आधार पर आपके अधिकार क्षेत्र के सभी शैक्षणिक संस्थानों, गैर सरकारी संगठनों, युवा संगठनों को ऐसे संकट की स्थिति से निबटने और देश के आवश्यक क्षेत्रों में सहायता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किया जाना चाहिए. प्रतिनिधिमंडल में विभाग संयोजक अनीश कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश गोयल, नगर मंत्री सूरज कुमार चंदन, एसएफएस जिला संयोजक विवेक कुमार सूरज शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version