भोरे. भोरे बाजार और आसपास के इलाकों में बिना प्रदूषण जांच के दर्जनों फर्जी पैथोलॉजी सेंटर धड़ल्ले से चल रहे हैं. इसको लेकर आम लोगों द्वारा मुख्यमंत्री को भेजी गयी शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच का आदेश दिया है. शिकायत में कहा गया है कि भोरे बाजार में बिना प्रदूषण जांच के पैथोलॉजी लैब चलाये जा रहे हैं, जहां गरीब मरीजों को इलाज के नाम पर ठगा जा रहा है. इन लैबों में जांच की कोई प्रामाणिकता नहीं है और फर्जी रिपोर्ट देकर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. शिकायतकर्ता के अनुसार, एक जांच की किट 60-75 रुपये की आती है, लेकिन फर्जी लैब वाले 500 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक वसूलते हैं. इतना ही नहीं, इनमें से कई लैब प्रदूषण विभाग से प्रमाणित भी नहीं हैं.
संबंधित खबर
और खबरें