फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी श्याम गांव में एक महिला पर पड़ोसियों ने जानलेवा हमला कर दिया. बताया जाता है कि पीड़िता जितेंद्र कुशवाहा की पत्नी रिंकू देवी दरवाजे पर गेहूं सूखा रही थीं, तभी चार पड़ोसियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर आरोपितों ने महिला को बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा और जमकर पिटाई की. इसी दौरान एक हमलावर ने चाकू से पेट में वार करने की कोशिश की, जिसे रिंकू देवी ने हाथ से रोक लिया. चाकू लगने से उनका हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया और वे लहूलुहान होकर मौके पर ही बेहोश हो गयीं. परिजनों ने तुरंत उन्हें फुलवरिया सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया. रिंकू देवी ने चार लोगों के खिलाफ श्रीपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि बिना किसी कारण के गाली-गलौज और हमला किया गया, जिसकी नीयत जान से मारने की थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें