Gopalganj News : पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, बोला-बीवी को मार डाला, गिरफ्तार कर लो या छोड़ दो

एक युवक ने अपनी पत्नी गुड़िया देवी (27 वर्ष) की हत्या कर दी और सीधे थाने पहुंच गया. थाने में उसने थानेदार से कहा, “हमने अपनी बीवी को मार डाला है.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 2, 2025 8:36 PM
an image

उचकागांव. बरारी हरकेश गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी है. गांव के एक युवक ने अपनी पत्नी गुड़िया देवी (27 वर्ष) की हत्या कर दी और सीधे थाने पहुंच गया. थाने में उसने थानेदार से कहा, “हमने अपनी बीवी को मार डाला है. चाहे तो अरेस्ट कर लो या छोड़ दो.” पहले तो थानेदार को यकीन नहीं हुआ, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकीदार को गांव भेजा गया. चौकीदार ने जब युवक के घर पहुंचकर कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर पत्नी का शव पड़ा मिला. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी. हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता और अपर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच के लिए एसएफएल टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस ने वैज्ञानिक जांच शुरू कर दी है.मृतका के परिजनों ने जमकर बवाल किया. इस दौरान पुलिस को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा. घटना के बाद से मृतका की 65 वर्षीया मां फूलमती देवी, भाई पिंटू साह सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. इस दौरान परिजन आरोपित पति के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे, जिसे हथुआ एसडीपीओ और अपर थानाध्यक्ष ने आश्वासन देकर शांत कराया.

पहली पत्नी की बीमारी से मौत, दूसरी छोड़कर भाग गयी

उचकागांव थाना क्षेत्र के बरारी हरकेश गांव के पति रामबाबू साह की गुड़िया पहली पत्नी नहीं थी. इसके पूर्व में भी रामबाबू ने दो शादियां की थीं. आरोपित रामबाबू साह की 15 वर्ष पूर्व पहली शादी उत्तर प्रदेश के तमकुहीराज की एक महिला से हुई थी, जिससे उसका 14 वर्षीय एक बेटा भी है. पहली पत्नी की गंभीर बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी. बेटा अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता है. पत्नी की मृत्यु के कुछ वर्षों बाद रामबाबू ने लगभग आठ वर्ष पूर्व दूसरी शादी की थी, जिससे एक छह वर्षीय बेटा है. रामबाबू के विदेश में रहने के दौरान उसकी दूसरी पत्नी की किसी अन्य व्यक्ति से नजदीकी बढ़ गयी थी, जिसके बाद वह घर से भाग गयी और दूसरी शादी कर ली. इसके बाद रामबाबू ने तीन वर्ष पूर्व बिरवट बाजार निवासी गुड़िया कुमारी से तीसरी शादी की थी.

न्यायालय के आदेश पर नौ दिन पहले पत्नी को अपने घर लाया था

थाना क्षेत्र के बिरवट बाजार निवासी सज्जन साह की बेटी गुड़िया कुमारी का विवाह तीन वर्ष पहले बरारी हरकेश गांव के स्व. रघुनाथ साह के बेटे रामबाबू साह के साथ हुआ था. दोनों का एक दो वर्षीय बेटा ऋषभ कुमार है. शादी के कुछ माह तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. इसके बाद किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद शुरू हो गया, जिसके बाद पति ने पत्नी को पीट कर घर से निकाल दिया. वह अपने बेटे के साथ मायके में रह रही थी. मामले को लेकर पीड़ित महिला ने अपने पति के विरुद्ध परिवार न्यायालय में मुकदमा किया था. इस दौरान पति रोजी-रोटी के चक्कर में विदेश चला गया, जहां से वह 25 दिन पूर्व वापस लौटा था. नौ दिन पूर्व परिवार न्यायालय के आदेश के बाद पति ने उसे अपने घर लाया था. इसी दौरान शनिवार को पति-पत्नी के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया. आपसी विवाद इतना बढ़ा कि पति ने पत्नी को कमरे में बंद कर लोहे के रॉड से हमला कर हत्या कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version