बिहार में बढ़ रहे एड्स के मरीज, इस जिले के पीड़ितों में गर्भवती महिला और थर्ड जेंडर भी
AIDS in Bihar: बिहार के गोपालगंज जिले में पिछले साल की तुलना में इस साल 34 मरीज जांच में अधिक मिले हैं. एड्स पीड़ितों में पुरुष, महिलाएं व थर्ड जेंडर भी शामिल हैं.
By Ashish Jha | August 29, 2024 12:59 PM
AIDS in Bihar: पटना. बिहार में एड्स तेजी से पांव पसार रहा है. गर्भवती महिलाएं और थर्ड जेंडर भी इस गंभीर बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. केवल गोपालंग जिले के आकड़ों परन गौर करें तो जिले में एड्स पीड़ित मरीजों की तादाद में दो गुना बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. एड्स मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पिछले साल की तुलना में इस साल 34 मरीज जांच में अधिक मिले हैं. एड्स पीड़ितों में पुरुष, महिलाएं व थर्ड जेंडर भी शामिल हैं. सेंटर के काउंसलर ने बताया कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है. लेकिन, दवाओं के नियमित सेवन, तनाव मुक्त स्वस्थ जीवनशैली अपना कर रोग के साथ लंबा जीवन जी सकते हैं.
प्रवासियों की तादाद ज्यादा
पिछले कुछ वर्षों में मिले कुल 31 सौ मरीजों का सदर अस्पताल के एआरटी सेंटर में इलाज चल यहां मरीजों की काउंसिलिंग भी की जा रही है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार एड्स से पीड़ित होनेवालों में प्रवासियों की तादाद ज्यादा है. मरीजों को नि:शुल्क दवा दी जा रही है. विभाग के अनुसार एड्स से बचाव के लिए जिले में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके बाद भी मरीजों की संख्या में वृद्धि होना चिंताजनक है.
सदर अस्पताल के एआरटी सेंटर में वर्ष 23-24 में अब तक कुल 16647 पुरुष व महिला की जांच में 313 लोग एड्स से पीड़ित पाए गए हैं. इसी तरह 11980 में 27 गर्भवती महिलाएं भी रोग से ग्रसित मिली हैं. 17 थर्ड जेंडरों की जांच में 3 रोग से आक्रांत मिले हैं, जबकि 2022-23 में 10279 की जांच में कुल 279 लोग रोग से पीड़ित मिले थे. इसमें 5711 पुरुष की जांच में 200, 4557 गर्भवती महिलाओं की जांच में 78 मरीज मिले थे. एक थर्ड जेंडर भी रोग से ग्रसत मिले थे.
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .