गोपालगंज. उत्पाद टीम ने नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक स्थित मठिया पोखर के समीप वाहन जांच के दौरान एक टेंपो के अंदर छिपाकर लायी जा रही 109 लीटर देसी शराब को बरामद किया है. इस दौरान एक शराब तस्करी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र के कटघरवा गांव निवासी किशोर साहनी के पुत्र अनु कुमार के रूप में हुई है. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए विभाग की टीम सीमावर्ती क्षेत्रों सहित विभिन्न स्थानों पर लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में वाहन जांच के दौरान एक टेंपो के तहखाने में छुपा कर लायी जा रही 109 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. मौके पर ही आरोपित को टेंपो सहित गिरफ्तार कर लिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें