डेंगू व चिकनगुनिया को लेकर अलर्ट, अस्पतालों में बना डेडिकेटेड वार्ड

गोपालगंज. जिले में डेंगू और चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सतर्क हो गया है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 6, 2025 6:37 PM
feature

गोपालगंज. जिले में डेंगू और चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुषमा शरण के निर्देश पर सभी अस्पतालों में डेडिकेटेड डेंगू वार्ड बनाये गये हैं और फॉगिंग समेत अन्य जरूरी कार्रवाई तेज कर दी गयी है. डॉ सुषमा शरण ने बताया कि डेंगू और चिकनगुनिया एडीज मच्छर के काटने से फैलते हैं, जो दिन में काटता है और साफ पानी में पनपता है. ऐसे में आम लोगों से अपील की गयी है कि वे अपने घरों और आस-पास साफ-सफाई रखें और कहीं भी पानी जमा न होने दें. यदि किसी व्यक्ति को तेज बुखार, बदन दर्द, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, त्वचा पर चकत्ते, मसूढ़ों से रक्तस्राव, उल्टी या भूख न लगने जैसे लक्षण नजर आएं, तो तत्काल नजदीकी अस्पताल में जांच कराएं. समय पर इलाज से मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो सकता है. सदर अस्पताल में 10 बेड, अनुमंडलीय अस्पतालों में 5 बेड और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2 बेड डेंगू व चिकनगुनिया मरीजों के लिए सुरक्षित किये गये हैं. सभी बेडों पर मच्छरदानी अनिवार्य कर दी गयी है. दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है. यदि किसी मरीज में डेंगू की पुष्टि होती है, तो उसके घर के 500 मीटर दायरे में फॉगिंग व लार्वा रोधी दवा का छिड़काव कराया जायेगा.

B

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version