गोपालगंज. 21 जून को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी स्कूल खुलेंगे. स्कूलों में योग दिवस को योग संगम के रूप में मनाया जायेगा. इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया है. सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ राजन कुमार ने पत्र जारी कर बताया है कि सभी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शनिवार को प्रातः 6:30 बजे से 7:45 बजे तक योग कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करें. उन्होंने बताया कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग निर्धारित की गयी है. कार्यक्रम के दौरान आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित कॉमन योग प्रोटोकॉल (सीवाइपी) का पालन अनिवार्य रूप से किया जायेगा, जो आइडीवाइ पोर्टल पर उपलब्ध है. सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि इस आयोजन में अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं और अभिभावक भाग लें ताकि योग के प्रति जन-जागरूकता को बढ़ावा दिया जा सके. डीपीओ ने स्पष्ट किया है कि जो भी विद्यालय पंजीकरण अथवा आयोजन में लापरवाही करेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इस दिशा में सभी बीइओ को आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने और सतत निगरानी करने का निर्देश दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें