फुलवरिया. प्रखंड के श्रीपुर थाना क्षेत्र के दुबे बतरहा गांव में भूमि विवाद को लेकर एक किसान ने थाने में न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित किसान जयप्रकाश तिवारी ने आरोप लगाया है कि उनके हिस्से की जमीन पर पड़ोसी जबरन पक्का निर्माण कर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी गई. जयप्रकाश तिवारी ने बताया कि वे हृदय रोगी हैं और इन दिनों पटना में इलाजरत हैं. इसी का लाभ उठाकर पड़ोसी उनकी वर्षों से कब्जे में रही जमीन पर जबरन निर्माण कार्य करा रहे हैं. उन्होंने श्रीपुर थाने में तीन लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित ने आशंका जताई है कि भूमि विवाद को लेकर उनके साथ किसी भी समय कोई अनहोनी हो सकती है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. गश्ती पर निकले दारोगा चंदन कुमार मौके पर पहुंचे और थानाध्यक्ष को अवगत कराते हुए जांच की बात कही. सत्यता की पुष्टि के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें