अमृत उज्ज्वल ने पिता की विरासत को बचाया, वार्ड 12 के पार्षद निर्वाचित

हथुआ. हथुआ नगर पंचायत के वार्ड 12 के रिक्त पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव में अमृत उज्ज्वल ने अपनी प्रतिद्वंद्वी शीला देवी को 45 मतों से हराया.

By ASHOK MISHRA | June 30, 2025 6:57 PM
an image

हथुआ. हथुआ नगर पंचायत के वार्ड 12 के रिक्त पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव में अमृत उज्ज्वल ने अपनी प्रतिद्वंद्वी शीला देवी को 45 मतों से हराया. उज्ज्वल ने अपने पिता उदय प्रसाद के निधन के बाद रिक्त हुए इस सीट पर जीत हासिल की है. उज्ज्वल को 122 मत मिले, जबकि शीला देवी को 77 मत प्राप्त हुए. तीसरे स्थान पर मधुबन कुमार रहे. उन्हें 72 मत प्राप्त हुए. सोमवार की सुबह मतगणना प्रखंड मुख्यालय के इ-किसान भवन में 8 बजे आरंभ हुई. दो घंटे के अंदर ही परिणाम की घोषणा हो गयी. परिणाम की घोषणा होते ही विजयी प्रत्याशी के समर्थक जश्न में डूब गये. रंग-गुलाल उड़ाकर व विजयी प्रत्याशी को माला पहना कर जीत का जश्न मनाया. वहीं मतगणना को लेकर प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. सुबह से ही तीनों उम्मीदवारों के समर्थक मतगणना स्थल पर अपने पक्ष में परिणाम आने की उम्मीद में जमे रहे. अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार चंदन, अनुमंडल अवर निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय के नेतृत्व में अधिकारियों ने चौकसी बरती. ज्ञात हो कि वार्ड नंबर 12 के पार्षद पद का उपचुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से हुआ था. मतदान में कुल 271 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version