महम्मदपुर में पूजा के दौरान करेंट लगने से आठ वर्षीय बच्चे की गयी जान, परिजनों में पसरा मातम

गोपालगंज. जिले के महम्मदपुर गांव में अष्टयाम पूजा के दौरान करेंट लगने से आठ वर्षीय बच्चे दीपू कुमार की मौत हो गयी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 1, 2025 5:33 PM
an image

गोपालगंज. जिले के महम्मदपुर गांव में अष्टयाम पूजा के दौरान करेंट लगने से आठ वर्षीय बच्चे दीपू कुमार की मौत हो गयी. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब पूजा स्थल पर लगे टेंट के एक खंभे में अचानक बिजली प्रवाहित हो गयी. खेलते समय दीपू खंभे के संपर्क में आ गया और तेज झटका लगने से मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा. परिजन और ग्रामीण तुरंत उसे लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दीपू बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पकहां गांव का निवासी था और अष्टयाम पूजा में शामिल होने अपने दादा के साथ महम्मदपुर आया हुआ था. परिजनों का कहना है कि टेंट के खंभे से एक कटा हुआ बिजली का तार सटा हुआ था, जिससे पूरा खंभा करंट की चपेट में आ गया. दीपू को इसका अंदाजा नहीं था और खेलते समय वह खंभे को छू बैठा. घटना की जानकारी मिलते ही महम्मदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version