वाहन जांच के दौरान शराब लदा ऑटो हुआ जब्त, महिला समेत दो गिरफ्तार

थावे. थाना गेट के सामने सोमवार शाम वाहन जांच के दौरान पुलिस ने देसी शराब से भरा एक ऑटो जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 1, 2025 5:54 PM
feature

थावे. थाना गेट के सामने सोमवार शाम वाहन जांच के दौरान पुलिस ने देसी शराब से भरा एक ऑटो जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. प्रशिक्षु एसआइ अवधेश कुमार के नेतृत्व में चल रही जांच के दौरान थावे गोलंबर की ओर से आ रहे एक ऑटो ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, जिसे तत्काल पीछा कर पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान ऑटो में रखे बोरे और कार्टन से 194 टेट्रा पैक देसी शराब बरामद हुई. पुलिस ने ऑटो चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक की पहचान यूपी के देवरिया जिला स्थित बनकटा थाना क्षेत्र के बतरौली गांव निवासी गुलशन कुमार पासवान के रूप में हुई है. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अभी विदेशीटोला, राहिल में मंजू देवी को शराब देकर लौट रहा है. बयान के आधार पर पुलिस जब विदेशीटोला पहुंची तो देखा कि एक महिला झाड़ियों में शराब छिपा रही थी. तलाशी में वहां से चार कार्टन में भरी 180 टेट्रा पैक देसी शराब बरामद हुई. महिला की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सेमरा पूरब टोला निवासी मंजू देवी के रूप में की गयभ्. पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें मंगलवार को न्यायालय में पेश किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version