बरौली. थाना क्षेत्र की कहला सारण नहर से होकर अपनी बेटी के घर कमालपुर जा रहे एक बुजुर्ग की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना बुधवार की देर शाम की है. बतााया गया है सीवान जिले के जामो थाना के जोगापुर कोठी सरेयां निवासी रामेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव अपनी बेटी के घर कमालपुर जा रहे थे, जहां उनकी बेटी रिंकू श्रीवास्तव के घर ब्याही गयी है. थोड़ी शाम हो गयी थी, बुजुर्ग सारण नहर पर बनी सड़क से जा रहे थे, वे अभी माड़नपुर गांव के सामने पहुंचे थे तभी गोपालगंज की ओर से अनियंत्रित गति से आ रहे एक बाइक सवार ने उनको ठोकर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ये ठोकर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग अपनी बाइक से करीब 10 फुट दूर फेंका गये और बुरी तरह घायल हो गये. वहीं ठोकर मारने वाला बाइक सवार जो कम उम्र का युवा था, अपनी बाइक लेकर पूरब की ओर भाग गया. आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, बुजुर्ग की पहचान की और बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल से भी उनको पटना के लिये रेफर कर दिया गया और पटना ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें