थावे. स्थानीय थाने के चनावे गांव के सामने गोपालगंज-मीरगंज एनएच-531पर बुलेट बाइक के धक्के से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक लछवार गांव का 75 वर्षीय वृद्ध शिवनाथ पर्वत था. बताया जा रहा है कि शिवनाथ पर्वत अपनी बेटी से मिलने के लिए एक झोले में सामान लेकर उसकी ससुराल कुचायकोट थाने के बेदौली गांव में जाने के लिए अपने घर से निकाला था. गाड़ी पर चढ़ने के लिए चनावे गांव के पास पहुंचा, जहां पर गोपालगंज-मीरगंज एनएच 531 पर वाहन पकड़ने के लिए सड़क को पार कर रहे था कि इसी दौरान मीरगंज की तरफ से तेज गति से आ रही बुलेट बाइक ने धक्का मार दिया. इससे जख्मी वृद्ध बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. तब तक पीछे से अपने वाहन से आ रहे भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गिरि उर्फ मंटू गिरि ने अपनी गाड़ी पर बैठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां स्थिति चिंताजनक देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. परिजनों ने गोपालगंज में ही किसी निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां पर शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान वृद्ध ने दम तोड़ दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक के चार बेटे और एक बेटी है. इनके आंसू रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें