गोपालगंज से गुजरात जाकर दामाद को मार डाला, प्रेम विवाह का खौफनाक अंत, जमकर हुआ बवाल
Bihar: गुजरात के राजकोट में प्रेम विवाह करने वाले युवक की उसकी पत्नी के परिजनों ने बेरहमी से हत्या कर दी. बेटी की शादी से नाराज पिता रिश्तेदारों के साथ पहुंचा और दामाद को मारकर शव छत से लटका दिया.
By Paritosh Shahi | June 17, 2025 4:13 PM
Bihar: बेटी की शादी से नाराज पिता ने अपने रिश्तेदारों के साथ गुजरात पहुंचकर उसके पति को छलपूर्वक मार डाला. हत्या के बाद शव को छत से लटकाकर भाग निकले. सब्जी लेकर जब उसकी पत्नी लौटी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. घटना की सूचना पर गुजरात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसकी पत्नी के साथ गांव भेज दिया.
2024 में भागकर की थी शादी
मृतक कटेया थाने के बनकटिया गांव के रहने वाले विजयमल गोंड का पुत्र राहुल गोंड (21 वर्ष) था. घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि राहुल गोंड का भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के रहने वाले मुन्ना यादव की पुत्री अमीषा यादव से प्यार था. अक्तूबर 2024 में दोनों घर छोड़कर भागकर शादी कर लिए. शादी के बाद दोनों गुजरात के राजकोट जिले के सापढ़ थाना क्षेत्र के रिपरिया में एजेड कंपनी में काम कर रहे थे.
ऐसे दिया घटना को अंजाम
14 जून को अमीषा यादव के पिता मुन्ना यादव, बनकटिया के धर्मदेव यादव की पत्नी मीना देवी और उसका बेटा अनजय यादव पहुंचे. तीनों ने कहा कि जब शादी कर लिए हो तो अब हम लोगों को क्या करना है, अब रिश्तेदार बनकर रहेंगे. तीनों रात में वहीं रुकने की बात कहे. उसके बाद अमीषा सब्जी लेने चली गई.
लौटकर आयी तो देखा कि राहुल को मारकर ये लोग छत से लटका दिए थे. उसके बाद पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच कर शव को घर भिजवाया. शव गांव में पहुंचते ही ग्रामीण, उसकी पत्नी अमीषा यादव के बयान सुनने के बाद उग्र हो गये.
शव को उसके रिश्तेदार के दरवाजे पर रखकर गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गये. उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद कटेया थानाध्यक्ष रजनीश प्रकाश पांडेय पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस और ग्रामीणों में कई बार नोकझोंक भी हुई. पुलिस ने 11 घंटे मशक्कत करने के बाद किसी तरह भरोसा दिलाकर शव का अंतिम संस्कार मंगलवार की दोपहर 11.30 बजे कराने में सफलता पाई.
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .