गोपालगंज. केंद्रीय विद्यालय गोपालगंज में सत्र 2025-26 के लिए वाणिज्य संकाय के कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. सीबीएसई अथवा बिहार बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण वे छात्र, जिन्होंने न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, वे नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 28 मई तक है. छात्र, विद्यालय की वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करेंगे. इसके बाद आवेदन को पूर्ण रूप से भर कर कुछ आवश्यक कागजात के साथ कॉलेज में जमा करना होगा. आवेदन के साथ छात्रों को कक्षा 10वीं का अंकपत्र (डिजीलॉकर से डाउनलोड) तथा अभिभावक का सर्विस सर्टिफिकेट संलग्न करना होगा.
संबंधित खबर
और खबरें