मुहर्रम को लेकर ताजिया तैयार करने में जुटे रहे कलाकार, सौहार्द में जुलूस निकालने की तैयारी

उचकागांव. संघर्ष और कुर्बानी की याद में मनाया जाने वाला मुहर्रम पर्व की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में युवक आकर्षक ताजिया निर्माण में जुटे हैं, जबकि कई जगह कलाकारों से ताजिया बनवाया जा रहा है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 2, 2025 5:44 PM
feature

उचकागांव. संघर्ष और कुर्बानी की याद में मनाया जाने वाला मुहर्रम पर्व की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में युवक आकर्षक ताजिया निर्माण में जुटे हैं, जबकि कई जगह कलाकारों से ताजिया बनवाया जा रहा है. धार्मिक उलेमा और समाज के अग्रणी लोग सौहार्दपूर्ण माहौल में जुलूस निकालने की तैयारी कर रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारी संवेदनशील इलाकों में शांति समिति की बैठक कर आपसी भाईचारे की अपील कर रहे हैं. वहीं समाज के प्रबुद्ध लोग और सामाजिक संगठन युवाओं को पर्व शांति व समरसता से मनाने के लिए जागरूक कर रहे हैं.

अलग-अलग जगहों पर होता है ताजिया मेले का आयोजन

मुहर्रम पर निकलने वाले ताजिया जुलूस को देखने के लिए विभिन्न स्थानों पर भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे मेले जैसा दृश्य देखने को मिलता है. मीरगंज थाने के लाइन बाजार, बड़कागांव, फतेहपुर आदि में ताजिया मिलान होता है. वहीं, उचकागांव थाना क्षेत्र के छोटका सांखे, दहीभाता, बंकीखाल, उजरा नारायणपुर सहित कई जगहों पर भी मेले का नजारा देखने को मिलता है. इन इलाकों में महिलाओं, बच्चों और युवाओं की खासकर अधिक भीड़ रहती है.

मीरगंज में की गयी शांति समिति की बैठक

मुहर्रम पर्व को लेकर मीरगंज थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में हथुआ एसडीएम अभिषेक कुमार चंदन, सीडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, सर्किल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, उपसभापति धनंजय यादव एवं सभापति प्रतिनिधि अरुण केसरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे. अधिकारियों ने लोगों से पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. साथ ही जुलूस के दौरान धारदार हथियारों के प्रदर्शन पर रोक तथा लाइसेंस संबंधित नियमों की जानकारी भी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version