गोपालगंज. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आपदा प्रबंधन विभाग की स्वीकृत स्क्रिप्ट पर आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. यह कार्यक्रम बैकुंठपुर प्रखंड की दिघवा दुबौली उत्तर पंचायत के सामुदायिक भवन, सिरसा मानपुर पंचायत के शंकरपुर महादलित टोला तथा बासघाट मसूरिया पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र (महादलित टोला, वार्ड संख्या 03) में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में लोक कल्याण सेवा आश्रम, गोपालगंज के कलाकारों ने मनोरंजन से भरपूर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभिन्न आपदाओं से बचाव के उपायों को रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया. नाटक के जरिए यह संदेश दिया गया कि आपदा के समय सूझ-बूझ, तत्परता और सामुदायिक सहयोग से किसी भी संकट से निबटा जा सकता है. कलाकारों ने बताया कि आपदाओं के बाद राहत व बचाव कार्य के दौरान समाज में सहयोग की भावना आवश्यक होती है. उन्होंने यह भी बताया कि सभी को हर समय तैयार रहने की आवश्यकता है ताकि आपदा आने पर जान-माल की क्षति को रोका जा सके. लोगों ने कलाकारों की प्रस्तुति की सराहना की.
संबंधित खबर
और खबरें