गुरु पूर्णिमा पर इटवा पुल शिव मंदिर में अखंड अष्टयाम व भंडारे का हुआ आयोजन

थावे. थावे प्रखंड की लछवार पंचायत के इटवा पुल स्थित प्राचीन शिव मंदिर में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुवार को भव्य आयोजन किया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 10, 2025 6:05 PM
an image

थावे. थावे प्रखंड की लछवार पंचायत के इटवा पुल स्थित प्राचीन शिव मंदिर में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुवार को भव्य आयोजन किया गया. इस मौके पर 24 घंटे के लिए अखंड अष्टयाम और भंडारे का आयोजन हुआ. आयोजन में बिहार, नेपाल, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, कुशीनगर, तमकुही रोड, मोतीहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर सहित देश के अन्य हिस्सों से भारी संख्या में साधु-संत और श्रद्धालु पहुंचे. मुख्य पुजारी गुरुचरण दास ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के दिन यहां प्रसाद ग्रहण करने वाले श्रद्धालुओं के जीवन से संकट, बीमारी और दुख दूर हो जाते हैं, और उन्हें सुख, शांति तथा समृद्धि की प्राप्ति होती है. मंदिर में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही, जो पूजा-अर्चना और भंडारे में भाग लेने पहुंचे थे. इस आयोजन में धूप दास, पांडेय दास, रामाकांत दास, संजय दास, हरेश दास, रोहित दास समेत कई साधु-संतों की मौजूदगी रही. भंडारे में श्रद्धालुओं को विविध व्यंजनों का प्रसाद वितरित किया गया. मंदिर परिसर पूरे दिन भक्तिमय वातावरण से गूंजता रहा.

मां सिंहासनी के दरबार में भी रही भारी भीड़

गुरु पूर्णिमा के ही दिन थावे मां सिंहासनी मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं. मंदिर परिसर ””जय माता दी”” के नारों से गूंज उठा. थानाध्यक्ष हरेराम कुमार की निगरानी में पुलिस बल भीड़ नियंत्रण में जुटा रहा. वहीं, लछवार दुर्गा मंदिर में भी यूपी और बिहार के कई जिलों से श्रद्धालु पहुंचे. एनएच 531 के इटवा पुल से लेकर लछवार मंदिर तक श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दी, जिससे क्षेत्र पूरी तरह भक्तिमय हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version