थावे. थावे प्रखंड की लछवार पंचायत के इटवा पुल स्थित प्राचीन शिव मंदिर में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुवार को भव्य आयोजन किया गया. इस मौके पर 24 घंटे के लिए अखंड अष्टयाम और भंडारे का आयोजन हुआ. आयोजन में बिहार, नेपाल, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, कुशीनगर, तमकुही रोड, मोतीहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर सहित देश के अन्य हिस्सों से भारी संख्या में साधु-संत और श्रद्धालु पहुंचे. मुख्य पुजारी गुरुचरण दास ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के दिन यहां प्रसाद ग्रहण करने वाले श्रद्धालुओं के जीवन से संकट, बीमारी और दुख दूर हो जाते हैं, और उन्हें सुख, शांति तथा समृद्धि की प्राप्ति होती है. मंदिर में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही, जो पूजा-अर्चना और भंडारे में भाग लेने पहुंचे थे. इस आयोजन में धूप दास, पांडेय दास, रामाकांत दास, संजय दास, हरेश दास, रोहित दास समेत कई साधु-संतों की मौजूदगी रही. भंडारे में श्रद्धालुओं को विविध व्यंजनों का प्रसाद वितरित किया गया. मंदिर परिसर पूरे दिन भक्तिमय वातावरण से गूंजता रहा.
संबंधित खबर
और खबरें