गोपालगंज. जिले में कार्यरत तालीमी मरकज और टोला सेवकों के लिए अब इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर हाजिरी बनाना अनिवार्य कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के साक्षरता संभाग के डीपीओ प्रभात कुमार ने बताया कि इ-शिक्षा कोष में नियमित हाजिरी दर्ज करने वालों को ही वेतन का भुगतान किया जायेगा. बता दें कि जिले भर में वर्तमान में 251 तालीमी मरकज कार्यरत हैं, जिनका मुख्य कार्य अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना और उन्हें स्कूल से जोड़ना है. वहीं 26 टोला सेवक भी तैनात हैं, जो दलित एवं महादलित समुदाय के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं. डीपीओ प्रभात कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. इ-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से यह देखा जा सकेगा कि किस तालीमी मरकज या टोला सेवक ने कितना कार्य किया है. इससे बच्चों की शिक्षा में भी सुधार की उम्मीद है. उन्होंने सभी संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करें, अन्यथा उनका मानदेय रोका जा सकता है. विभाग इस व्यवस्था की मॉनिटरिंग भी करेगा ताकि कोई लापरवाही नहीं हो. साथ ही सभी टोला सेवक तथा तालीमी मरकज को नामांकन पखवारे को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें