भोरे. प्रखंड क्षेत्र में रविवार को मुहर्रम का पर्व पूरी श्रद्धा और शांति के साथ मनाया गया. सिसई, भोरे, भोपतपुर और लामीचौर समेत विभिन्न इलाकों में ताजिया जुलूस निकाले गये और मेले का आयोजन हुआ. इस अवसर पर आकर्षक और भव्य ताजियों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक जुलूस में शामिल होकर मातम करते दिखे. पर्व को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद रहा. थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. खुद थाना प्रभारी आरबी राय दलबल के साथ क्षेत्रों का दौरा करते रहे. भोरे, सिसई, लामीचौर और भोपतपुर में पुलिस की सक्रिय उपस्थिति ने लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा किया. हर चौक-चौराहे पर जवानों की निगरानी रही. वहीं मेले में बच्चों व महिलाओं की भी अच्छी खासी भीड़ रही. झूले, खाने-पीने की दुकानें और सांस्कृतिक झांकियों ने मेले को जीवंत बना दिया. पुलिस की ओर से सभी आयोजनकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा गया कि इसी तरह आपसी भाईचारे के साथ पर्वों को मनाया जाये.
संबंधित खबर
और खबरें