भोरे में आकर्षक ताजियों ने लोगों का मोहा मन

भोरे. प्रखंड क्षेत्र में रविवार को मुहर्रम का पर्व पूरी श्रद्धा और शांति के साथ मनाया गया. सिसई, भोरे, भोपतपुर और लामीचौर समेत विभिन्न इलाकों में ताजिया जुलूस निकाले गये और मेले का आयोजन हुआ.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 6, 2025 6:10 PM
an image

भोरे. प्रखंड क्षेत्र में रविवार को मुहर्रम का पर्व पूरी श्रद्धा और शांति के साथ मनाया गया. सिसई, भोरे, भोपतपुर और लामीचौर समेत विभिन्न इलाकों में ताजिया जुलूस निकाले गये और मेले का आयोजन हुआ. इस अवसर पर आकर्षक और भव्य ताजियों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक जुलूस में शामिल होकर मातम करते दिखे. पर्व को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद रहा. थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. खुद थाना प्रभारी आरबी राय दलबल के साथ क्षेत्रों का दौरा करते रहे. भोरे, सिसई, लामीचौर और भोपतपुर में पुलिस की सक्रिय उपस्थिति ने लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा किया. हर चौक-चौराहे पर जवानों की निगरानी रही. वहीं मेले में बच्चों व महिलाओं की भी अच्छी खासी भीड़ रही. झूले, खाने-पीने की दुकानें और सांस्कृतिक झांकियों ने मेले को जीवंत बना दिया. पुलिस की ओर से सभी आयोजनकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा गया कि इसी तरह आपसी भाईचारे के साथ पर्वों को मनाया जाये.

विशुनपुरा बाजार में तैनात रहा अतिरिक्त पुलिस बल

सिधवलिया. प्रखंड में मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. सिधवलिया थाना क्षेत्र के सिधवलिया बाजार, विशुनपुरा बाजार एवं सकला में ताजिया जुलूस निकाला गया. युवाओं ने पारंपरिक तरीके से अपने शौर्य का प्रदर्शन किया. प्रशासन द्वारा प्रत्येक जगहों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति भी की गयी थी. विशुनपुरा बाजार में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया था. थानाध्यक्ष धीरज कुमार सुरक्षा की मॉनीटरिंग कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version