Baba Bageshwar: 700 साल पुराने मठ में ‘बाबा बागेश्वर’ सुनाएंगे हनुमंत कथा, कभी प्रभु श्रीराम और मां सीता ने किया था विश्राम
Baba Bageshwar: गोपालगंज में बाबा बागेश्वर अगले 5 दिनों तक हनुमंत कथा सुनाने वाले हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री 8 मार्च को दिव्य दरबार भी लगाएंगे. बाबा बागेश्वर की कथा का जिस मठ में आयोजन हो रहा है, वह मठ 700 साल पुराना है. ऐसी मान्यता है कि जनकपुर से अयोध्या लौटते समय श्रीराम ने मां सीता के साथ यहां विश्राम किया था. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | March 6, 2025 11:44 AM
Baba Bageshwar: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा आज से गोपालगंज में शुरू हो रही है. अगले 10 मार्च तक बाबा बागेश्वर की कथा चलेगी. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यह कथा गोपालगंज के भोरे प्रखंड स्थित राम जानकी मठ में आयोजित की गई है. इस मठ का इतिहास लगभग 700 साल पुराना है. बाबा की हनुमंत कथा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. मान्यता है कि जनकपुर से अयोध्या जाते समय भगवान राम और माता सीता ने यहां विश्राम किया था. इसी वजह से इस गांव का नाम रामनगर पड़ा. वहीं पास में जहां माता जानकी का डोला रखा गया, उस स्थान का नाम जानकी नगर पड़ा.
मठ की 52 शाखाएं हैं
स्थानीय सरपंच लालबाबू ने बताया कि हथुआ राज के पूर्वजों ने इस मठ का निर्माण कराया था. वर्तमान समय में मठ की 52 शाखाएं हैं. वर्तमान मठाधीश हेमकांत शरण महाराज द्वारा करीब 1991 में पुराने मठ का जीर्णोद्धार किया गया. वहीं पिछले साल यानी 2024 में अतिरुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया था. उस दौरान दक्षिण भारत से 2100 ब्राह्मण शामिल हुए थे.
2000 संतों के आने की संभावना
इस आयोजन में 60 से अधिक साधु-संत पहले ही पहुंच चुके हैं. वहीं, आज वृंदावन से करीब 2000 संतों के आने की संभावना है. स्थानीय लोग इस आयोजन को ऐतिहासिक क्षण मान रहे हैं और बाबा के दर्शन के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बाबा बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा के माध्यम से आध्यात्मिक शांति और भक्ति का संदेश दूर-दूर तक पहुंचेगा.
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .