बिहार के इस जिले में बाबा बागेश्वर का लगेगा दिव्य दरबार! भक्तों के लिए विशाल पंडाल के साथ लंगर की भी व्यवस्था

Bageshwar Dham Sarkar: गोपालगंज के श्रीराम जानकी मठ में आज से बाबा बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा शुरू हो रही है. आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है. लाखों भक्तों के जुटने की संभावना के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

By Abhinandan Pandey | March 6, 2025 9:35 AM
an image

Bageshwar Dham Sarkar: बिहार के गोपालगंज जिले के श्रीराम जानकी मठ, रामनगर में बाबा बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा का आयोजन 6 से 10 मार्च तक किया जा रहा है. इस भव्य आयोजन के लिए प्रशासन और आयोजन समिति ने व्यापक तैयारियां की हैं. लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

विशाल पंडाल और लाखों श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था

मठ परिसर में एक विशाल पंडाल तैयार किया गया है, जिसमें करीब एक लाख श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मठ परिसर के पास अस्थायी थाना बनाया गया है, जहां हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है.

दिव्य दरबार को लेकर बढ़ी श्रद्धालुओं की उम्मीदें

बाबा बागेश्वर धाम जहां भी कथा करते हैं, वहां अक्सर दिव्य दरबार भी लगता है. जहां वे भक्तों की समस्याएं सुनकर समाधान बताते हैं. हालांकि, गोपालगंज में दिव्य दरबार लगेगा या नहीं, इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. मठ प्रशासन का कहना है कि इसका निर्णय बाबा धीरेंद्र शास्त्री स्वयं कथा के दौरान लेंगे.

श्रद्धालुओं के लिए लंगर और भंडारे की विशेष व्यवस्था

श्रद्धालुओं के लिए 6 से 10 मार्च तक निरंतर लंगर सेवा चलाई जाएगी. जिसमें प्रसाद के रूप में खिचड़ी वितरित की जाएगी. इसके अलावा मठ प्रशासन और अन्य आयोजकों के लिए विशेष भंडारे की भी व्यवस्था की गई है, जिससे कोई भी भक्त भोजन और पेयजल की कमी महसूस न करे.

विशेष सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था

लाखों भक्तों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने यातायात नियंत्रण, पार्किंग और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं. जगह-जगह पुलिस बल और स्वयंसेवक तैनात किए गए हैं. बाबा बागेश्वर धाम जिस भवन में ठहरेंगे, वहां एक हफ्ते पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

संतों का जत्था पहले ही पहुंचा, भक्तों में दिखा जबरदस्त उत्साह

इस आयोजन में 60 से अधिक साधु-संत पहले ही पहुंच चुके हैं. वहीं, 6 मार्च को वृंदावन से करीब 2000 संतों के आने की संभावना है. स्थानीय लोग इस आयोजन को ऐतिहासिक क्षण मान रहे हैं और बाबा के दर्शन के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बाबा बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा के माध्यम से आध्यात्मिक शांति और भक्ति का संदेश दूर-दूर तक पहुंचेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version