लोकसभा चुनाव से पहले बिना नम्बर की बाईक से मिले 20 लाख कैश

मीरगंज थाना क्षेत्र के सवरेजी मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान पुलिस ने बिना नंबर की एक बाइक की डिक्की 20 लाख रुपये जब्त किया, जिसमें सभी 500 के नोटों की बंडल है.

By Ravi Ranjan | April 3, 2024 8:39 PM
an image

लोकसभा चुनाव से पहले गोपालगंज में चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक से 20 लाख रुपए कैश जब्त किया है. सभी बंडल 500 नोट वाले हैं. दरअसल भोरे थाना क्षेत्र से यह कैश सीवान जा रही थी, कि तभी मीरगंज थाना क्षेत्र के सवरेजी मोड़ के पास पुलिस और एफएसटी टीम ने कार्रवाई की और कैश को जब्त कर लिया.

पुलिस और चुनाव आयोग की टीम ने कैश को जब्त करने के बाद बाइक सवार युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस और चुनाव आयोग की टीम के पूछताछ में कैश के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका है.

बताया जा रहा है कि बिना नंबर प्लेट की बाइक से डिक्की में 20 लाख रुपए रखकर सीवान ले जाया जा रहा था. इस पैसे का इस्तेमाल चुनाव में होना था या फिर किसी बिजनेस मे खपाने के उद्देश्य से ये रकम ले जाई जा रही थी, इसके बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो सका है.

वहीं, आगे की जांच के लिए अब इस केस को आयकर विभाग और व्यय कोषांग की टीम को साैंप दिया है. चुनाव आयोग की व्यय कोषांग और आयकर विभाग के अधिकारियों ने कैश की जांच शुरू भी कर दी है. जांच के बाद हीं अब ये खुलासा हो पाएगा कि पैसों के ले जाने का मूल उद्देश्य क्या था.

इधर एसडीपीओ हथुआ, आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि इतनी बड़ी रकम भोरे से सीवान ले जायी जा रही थी. चुनाव आयोग की टीम इसकी जांच कर रही है.

और पढ़ें: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर DM-SP अब एक्शन मोड में आएंगे, बॉर्डर एरिया पर जानिए क्या होगी तैयारी..

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version