Gopalganj News : शादी से पहले अब युवतियां देख रहीं लड़कों का सिविल स्कोर

मीरगंज के विनीता कुमारी (सामाजिक कारणों से नाम बदला हुआ) की शादी मोतिहारी में तय थी. 14 अप्रैल को तिलक था. इस बीच लड़की ने युवक के सिविल स्कोर की जांच कर दी. काफी खराब सिविल स्कोर रहने पर उसने शादी से इंकार कर दिया, जबकि बरौली की एक युवती की शादी एजुकेशन लोन के कारण नहीं हो सकी.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 12, 2025 5:24 PM
an image

गोपालगंज. मीरगंज के विनीता कुमारी (सामाजिक कारणों से नाम बदला हुआ) की शादी मोतिहारी में तय था. लड़का व्यसायी था. 14 अप्रैल को तिलक था. इस बीच लड़की ने युवक के सिविल स्कोर की जांच कर दी. काफी खराब सिविल स्कोर रहने पर उसने शादी से इंकार कर दिया, जबकि बरौली की एक युवती की शादी एजुकेशन लोन के कारण नहीं हो सकी. समाज में यह बदलाव का असर है. पहले जन्मकुंडली की प्रधानता थी. अब कुंडली के साथ मेडिकल चेकअप के बाद शादी करने की कड़ी में सिविल स्कोर शामिल हो गया है. युवतियों में विवाह से पहले होने वाले साथी का सिविल स्कोर जांचना तेजी से बढ़ रहा है. बैंकों में भी जुगाड़ लगा कर स्कोर को जांचा जा रहा है. आर्थिक मामलों के जानकार दिग्विजय नारायण सिंह ने बताया कि यह बदलाव कई मायनों में काफी आवश्यक है. जीवन में आगे बढ़ने के लिए कर्ज से मुक्ति भी जरूरी है. सिविल स्कोर के ठीक रहने से जीवन बेहतर रहने की कल्पना की जा रही है.

क्या होता है सिविल स्कोर

मुफ्त में सिविल स्कोर चेक करें

युवक भी ले रहे एजुकेशन लोन का ब्योरा

वित्तीय पारदर्शिता की आवश्यकता

यह भी उठ रहे सवाल

– युवकों को युवती के बारे में जानने का क्यों नहीं है अधिकार.

एक-दूसरे को समझने का अवसर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version