गोपालगंज. गर्मी की छुट्टियों में शिक्षा विभाग द्वारा गांव-गांव में संचालित समर कैंप की सतत निगरानी के लिए विभाग ने अब सख्त निर्देश जारी किये हैं. सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ राजन कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी बीइओ को निर्देशित किया है कि वे प्रतिदिन अपने प्रखंड क्षेत्र में संचालित कम से कम पांच समर कैंप का निरीक्षण करें और रिपोर्ट सौंपें. डीपीओ ने स्पष्ट किया कि समर कैंप में पढ़ा रहे वालंटियरों को शिक्षण कार्य से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश देना भी बीइओ की जिम्मेदारी होगी. निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति और शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार करनी है. गौरतलब है कि यह समर कैंप दो जून से शुरू होकर 21 जून तक चलेगा. प्रथम संस्था के सहयोग से चल रहे इन कैंपों का उद्देश्य कक्षा पांचवीं और छठी के छात्रों को गणित और भाषा की बेहतर समझ देना है. प्रतिदिन एक से डेढ़ घंटे तक चलने वाले इस विशेष प्रशिक्षण में ””असर टूल”” की मदद से बच्चों को सरल और रोचक तरीके से पढ़ाया जा रहा है. इस पहल में डायट थावे के प्रशिक्षु, पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र, जीविका दीदियों से प्रेरित युवा, नेहरू युवा केंद्र, बिहार कौशल विकास मिशन, स्वयंसेवी संगठन और शिक्षित समाजसेवी युवक-युवतियां बतौर वालंटियर बच्चों को पढ़ा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें