भवानी सिंह बनाये गये गोपालगंज ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव

बरौली. प्रखंड के रतनसराय गांव के ताइक्वांडो खिलाड़ी और कोच भवानी सिंह को गोपालगंज ताइक्वांडो संघ का संयुक्त सचिव तथा रेफरी चेयरमैन बनाया गया है.

By SANJAY TIWARI | July 3, 2025 6:53 PM
an image

बरौली. प्रखंड के रतनसराय गांव के ताइक्वांडो खिलाड़ी और कोच भवानी सिंह को गोपालगंज ताइक्वांडो संघ का संयुक्त सचिव तथा रेफरी चेयरमैन बनाया गया है. भवानी सिंह की इस कामयाबी से रतनसराय सहित बरौली तथा प्रखंड के ताइक्वांडो खिलाड़ियों में खुशी है. विदित हो कि पटना में नेशनल रेफरी सेमिनार का आयोजन किया गया था, जिसमें बरौली प्रखंड के रतनसराय गांव के भवानी सिंह को ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ़ गोपालगंज का सयुंक्त सचिव तथा रेफरी चेयरमैन का पद सौंपा गया. ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के महासचिव सुधीर कुमार सिंह और गोपालगंज के महासचिव आर्यन पांडेय ने बताया कि पूरे जिले के खिलाड़ियो ने वोटिंग की और उसी के आधार पर भवानी सिंह का चुनाव किया गया. ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ़ गोपालगंज के अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव ने भवानी सिंह को बधाई देते हुए कहा कि हमें आशा है कि आने वाले दिनों में भवानी अपने जिले के खिलाड़ियों के लिए काफी बेहतर काम करेंगे. पूरे ताइक्वांडो परिवार ने इन्हें अपना सयुंक्त सचिव चुना है और वो इस पद के असली हकदार भी हैं. ताइक्वांडो संघ के सदस्यों तथा खिलाड़ियों ने भवानी सिंह को बधाई दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version