बरौली. प्रखंड के रतनसराय गांव के ताइक्वांडो खिलाड़ी और कोच भवानी सिंह को गोपालगंज ताइक्वांडो संघ का संयुक्त सचिव तथा रेफरी चेयरमैन बनाया गया है. भवानी सिंह की इस कामयाबी से रतनसराय सहित बरौली तथा प्रखंड के ताइक्वांडो खिलाड़ियों में खुशी है. विदित हो कि पटना में नेशनल रेफरी सेमिनार का आयोजन किया गया था, जिसमें बरौली प्रखंड के रतनसराय गांव के भवानी सिंह को ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ़ गोपालगंज का सयुंक्त सचिव तथा रेफरी चेयरमैन का पद सौंपा गया. ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के महासचिव सुधीर कुमार सिंह और गोपालगंज के महासचिव आर्यन पांडेय ने बताया कि पूरे जिले के खिलाड़ियो ने वोटिंग की और उसी के आधार पर भवानी सिंह का चुनाव किया गया. ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ़ गोपालगंज के अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव ने भवानी सिंह को बधाई देते हुए कहा कि हमें आशा है कि आने वाले दिनों में भवानी अपने जिले के खिलाड़ियों के लिए काफी बेहतर काम करेंगे. पूरे ताइक्वांडो परिवार ने इन्हें अपना सयुंक्त सचिव चुना है और वो इस पद के असली हकदार भी हैं. ताइक्वांडो संघ के सदस्यों तथा खिलाड़ियों ने भवानी सिंह को बधाई दी है.
संबंधित खबर
और खबरें