भोरे. शराबबंदी कानून के बावजूद बिहार में शराब माफियाओं का नेटवर्क सक्रिय है. वहीं, गोपालगंज जिले की भोरे थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात शराब माफिया नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जो कि भोरे थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर का निवासी है. नीतीश कुमार के खिलाफ कई संगीन मामले पहले से ही दर्ज हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, उस पर बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 एवं भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. भोरे थानाध्यक्ष आरबी राय ने बताया कि नीतीश कुमार लंबे समय से अवैध शराब कारोबार में संलिप्त था और उस पर कई गंभीर आरोप थे. पुलिस को उसकी तलाश लंबे समय से थी. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें