Bihar Crime: जुड़वां बहनों की खेत में मिली लाश, मुंह में भरी थी मिट्टी, नर्सरी में करती थीं पढ़ाई

Bihar Crime: गोपालगंज के एक गांव में जुड़वां बहनों की लाश सरसों के खेत से बरामद हुई है. दोनों के मुंह में मिट्टी भरी हुई थी. दोनों स्कूल से वापस घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने खोजना शुरू किया. पढ़ें पूरा मामला…

By Aniket Kumar | February 11, 2025 9:49 AM
an image

Bihar Crime: बिहार के गोपालगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जड़वां बहनों की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद दोनों के मुंह में मिट्टी भर दी गई. मृतकों की पहचान ऋषि और ऋषिका के रूप में की गई है. दोनों बच्ची नर्सरी क्लास में पढ़ती थीं. घटना गोपालगंज जिले के थावे थाना इलाके के जगदीशपुर गांव की है. 

सरसों की खेत में मिला शव

जानकारी के अनुसार, सोमवार को दोनों बहनें सुबह करीब 9.30 बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकलीं. घर के पास में ही प्राइमरी स्कूल है, वहीं दोनों पढ़ती थी. अक्सर दोनों शाम के 3 बजे तक स्कूल से वापस आ जाया करती थीं, लेकिन सोमवार को दोनों शाम 4 बजे तक वापस घर नहीं लौटी. इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की. घर के लोग बच्ची को खोजते-खोजते स्कूल पहुंचे. लेकिन, स्कूल बंद होने के कारण वहां से कोई जानकारी नहीं मिली. परिजनों ने दोनों बहनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर खोजने की कोशिश की. इसके बाद भी दोनों बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला. गांव वाले और परिजन अभी बच्ची की तलाश कर ही रहे थे कि घर से करीब एक किलोमीटर दूर सरसों के खेत में दोनों बच्ची की लाश मिली. मृतक बच्चियों के पिता मन्नू सिंह राज मिस्त्री का काम करते हैं. उन्हें घटना की जानकारी दी गई. 

बिहार की ताजा खबरों के लिये यहां क्लिक करें

मुखिया और एसपी ने क्या कहा?

मामले को लेकर गांव के मुखिया उपेंद्र प्रसाद गुप्ता का कहना है, “ऐसी घटना हमलोगों ने अपने जीवन में कभी नहीं देखी है. दोनों बच्चियों के मुंह में इतनी मिट्टी भरी थी कि मैं बता नहीं सकता. इस घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत है. लोग बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं.” वहीं मामले को लेकर एसपी ने कहा, ”बच्चियों के मुंह में मिट्टी भर दी गई थी. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है. हत्या में शामिल आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.” 

ALSO READ: Muzaffarpur News: वंदे भारत को चलाने से पहले कोचिंग डिपो के लिए जगह की तलाश, जल्द लगेगी मुहर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version