गोपालगंज में बारात से गायब मासूम की मिली लाश, बच्चे की हत्या कर झाड़ियों में फेंका गया था शव
Bihar Crime News: गोपालगंज में बारात से गायब मासूम की लाश मिली है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. हत्या के बाद किसी ज्वलनशील पदार्थ से शव को जलाने की आशंका है.
By Radheshyam Kushwaha | June 10, 2025 6:36 PM
गोविंद/ Bihar Crime News: गोपालगंज में शादी-समारोह से अगवा हुए आठ वर्षीय बच्चे की अपराधियों ने हत्या कर दी. तीन दिनों के बाद मंगलवार की सुबह उसका शव मीरगंज थाने के खरौनी गांव के झ़ाड़ियों से बरामद किया गया. हत्या के बाद किसी ज्वलनशील पदार्थ से शव को जलाने की आशंका है. शव मिलने के बाद परिजनों ने हंगामा किया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. मृतक बच्चे की पहचान बिट्टू कुमार के रूप में हुई, जो मीरगंज थाने के हरपुर गांव के मुंशी यादव का आठ वर्षीय पुत्र था. वह पांचवी क्लास में पढ़ता था और बीते सात जून की रात को अचानक लापता हो गया था.
परिजनों ने किया हंगामा
लापता होने के बाद मामले में परिजनों ने मीरगंज थाने में आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस बच्चे को गुमशुदा मानकर गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई नहीं की थी. ग्रामीण और परिजन बच्चे की लगातार तीन दिन से तलाश कर रहे थे और उन्हें अनहोनी की आशंका थी. एसपी अवधेश दीक्षित ने भी आठ जून की रात घटना की जांच की थी. हालांकि शव मिलने के बाद पहुंचे हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने परिजनों के निशानदेही के आधार पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. हत्या की वजह आपसी दुश्मनी बतायी जा रही है. एसडीपीओ ने कहा कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा रहें थे परिजन
पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है उनमें सुनेश कुमार यादव, नीरज कुमार आदि शामिल है. ये सभी रिश्ते में मृतक बच्चे का चाचा लगते हैं. पुलिस ने तीनों को थाना लाकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, दूसरी तरफ हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने फॉरेंसिंक और टेक्निकल सेल की टीम को बुलाकर जांच करायी है. हत्या से परिजनों में आक्रोश है और लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहें थे. वहीं, एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि किसी भी हाल में आरोपियों को बख्शा नहीं जायेगा.
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .