भू-माफियाओं की सूची सार्वजनिक
पुलिस की ओर से भू-माफियाओं की सूची सार्वजनिक करते हुए आम लोगों से जमीन की खरीद-बिक्री से पहले खुद से जांच करा लेने की अपील की जा रही है. वहीं, भू-माफियाओं पर शुरू हुई इस तरह के कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भू-माफियाओं के विरुद्ध सीसीए-तीन की कार्रवाई भी की जायेगी. सीसीए-तीन की कार्रवाई के लिए डीएम के पास पुलिस अधीक्षक की ओर से अनुशंसा की जायेगी.
नये कानून की धारा में संपत्ति होगी जब्त
पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने कहा कि भू-माफियाओं की सूची जारी करने के बाद उनके विरुद्ध सीसीए-तीन की कार्रवाई की जायेगी. सीसीए की कार्रवाई के बाद उनकी संपत्ति को जब्त करने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 107 के तहत कार्रवाई शुरू की जायेगी. पुलिस ने इसी कानून के तहत भू-माफियाओं की संपत्ति का आकलन कराकर जब्त करने की बात कही है. दावा है कि यह बिहार का पहला जिला होगा, जहां नये कानून के तहत भू-माफियाओं की संपत्ति को पुलिस जब्त करने जा रही है.
प्रत्येक बुधवार को सुनवाई कर रहे एसपी
जमीन माफियाओं से संबंधित सुनवाई के लिए प्रत्येक बुधवार को पुलिस अधीक्षक जनसुनवाई कर रहे हैं. साथ ही पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से भू-माफियाओं से संबंधित शिकायत और सूचना के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. पुलिस अधीक्षक का नंबर 9431822991 और गोपालगंज पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9470092879 पर सूचना देनेवालों का नाम व पता गुप्त रखा जायेगा.
फ्लैश बैक
पहले से जारी छह जमीन माफियाओं की संपत्ति का आकलन शुरू
योगेंद्र पंडित, पिता-स्व. गोखुला पंडित, घर-बंजारी, नगर थाना गोपालगंज
गंगदयाल यादव, पिता-स्व. मुनर प्रसाद, घर-नकच्छेद, नगर थाना, गोपालगंज
मुकुल तिवारी उर्फ डब्लू घर-कोटवा, नगर थाना, गोपालगंज
सुमित मिश्रा, पिता-राजकिशोर मिश्रा, घर-गौसिया, थाना-मांझा, गोपालगंज
अन्नू मिश्रा, पिता-राजकिशोर मिश्रा, घर-मौनिया चौक, नगर थाना, गोपालगंज
दीपक तिवारी उर्फ मुर्गा बाबा, घर-हरखुआ, नगर थाना, गोपालगंज
Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी