बिहार में जमीन माफियाओं पर कसेगा शिकंजा, सूची तैयार कर संपत्ति होगी जब्त

Bihar Land : पुलिस की ओर से भू-माफियाओं की सूची सार्वजनिक करते हुए आम लोगों से जमीन की खरीद-बिक्री से पहले खुद से जांच करा लेने की अपील की जा रही है.

By Ashish Jha | February 20, 2025 6:55 AM
an image

Bihar Land : गोपालगंज. जमीन माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पहले चरण में पुलिस ने छह भू-माफियाओं की सूची जारी किया था, इसके बाद दूसरे चरण में शहरी इलाके के भू-माफियाओं की सूची बन रही है. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देश पर पुलिस ने सूची बनाने का काम शुरू कर दिया है. ऐसे भू-माफियाओं की सूची तैयार हो रही है, जिनपर एक से अधिक जमीन संबंधित फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज है.

भू-माफियाओं की सूची सार्वजनिक

पुलिस की ओर से भू-माफियाओं की सूची सार्वजनिक करते हुए आम लोगों से जमीन की खरीद-बिक्री से पहले खुद से जांच करा लेने की अपील की जा रही है. वहीं, भू-माफियाओं पर शुरू हुई इस तरह के कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भू-माफियाओं के विरुद्ध सीसीए-तीन की कार्रवाई भी की जायेगी. सीसीए-तीन की कार्रवाई के लिए डीएम के पास पुलिस अधीक्षक की ओर से अनुशंसा की जायेगी.

नये कानून की धारा में संपत्ति होगी जब्त

पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने कहा कि भू-माफियाओं की सूची जारी करने के बाद उनके विरुद्ध सीसीए-तीन की कार्रवाई की जायेगी. सीसीए की कार्रवाई के बाद उनकी संपत्ति को जब्त करने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 107 के तहत कार्रवाई शुरू की जायेगी. पुलिस ने इसी कानून के तहत भू-माफियाओं की संपत्ति का आकलन कराकर जब्त करने की बात कही है. दावा है कि यह बिहार का पहला जिला होगा, जहां नये कानून के तहत भू-माफियाओं की संपत्ति को पुलिस जब्त करने जा रही है.

प्रत्येक बुधवार को सुनवाई कर रहे एसपी

जमीन माफियाओं से संबंधित सुनवाई के लिए प्रत्येक बुधवार को पुलिस अधीक्षक जनसुनवाई कर रहे हैं. साथ ही पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से भू-माफियाओं से संबंधित शिकायत और सूचना के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. पुलिस अधीक्षक का नंबर 9431822991 और गोपालगंज पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9470092879 पर सूचना देनेवालों का नाम व पता गुप्त रखा जायेगा.

फ्लैश बैक

पहले से जारी छह जमीन माफियाओं की संपत्ति का आकलन शुरू
योगेंद्र पंडित, पिता-स्व. गोखुला पंडित, घर-बंजारी, नगर थाना गोपालगंज
गंगदयाल यादव, पिता-स्व. मुनर प्रसाद, घर-नकच्छेद, नगर थाना, गोपालगंज
मुकुल तिवारी उर्फ डब्लू घर-कोटवा, नगर थाना, गोपालगंज
सुमित मिश्रा, पिता-राजकिशोर मिश्रा, घर-गौसिया, थाना-मांझा, गोपालगंज
अन्नू मिश्रा, पिता-राजकिशोर मिश्रा, घर-मौनिया चौक, नगर थाना, गोपालगंज
दीपक तिवारी उर्फ मुर्गा बाबा, घर-हरखुआ, नगर थाना, गोपालगंज

Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version