Bihar News: गोपालगंज में चलती कार में युवती से दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में सड़क पर छोड़ा

Bihar News: इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए पीड़िता का मेडिकल जांच कराया है. युवती का 164 का बयान भी दर्ज किया गया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में आरोपितों के परिवार से पूछताछ की जा रही है.

By Ashish Jha | April 16, 2025 10:09 AM
an image

Bihar News: गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले में एक युवती से चलती कार में दुष्कर्म हुआ है. युवती ने थाने में दर्ज अपने बयान में आरोप लगाया है कि चलती कार में उसके साथ गैंगरेप किया गया है. 15 साल की इस लड़की के आरोपों के बाद से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए पीड़िता का मेडिकल जांच कराया है. युवती का 164 का बयान भी दर्ज किया गया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में आरोपितों के परिवार से पूछताछ की जा रही है. अब तक किसी के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है.

बाजार के रास्ते से किया युवती को अगवा

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीड़िता ने 12 अप्रैल को थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि वो 10 अप्रैल को कुछ सामान खरीदने के लिए घर से निकली थी. पीड़िता का दावा है कि शाम करीब 7 बजे रास्ते में कार सवार कुछ युवकों ने उसे अगवा कर लिया. पीड़िता का कहना है कि गाड़ी में उसे बेहोश कर दिया गया और उसके साथ गलत काम किया गया है. पीड़िता का कहना है कि जब वो होश में आई तब वो गाड़ी में ही थी. 11 अप्रैल को अपराधी उसे राजा पट्टी कोठी के पास स्थित एक फैक्ट्री के पास छोड़कर फरार हो गए.

नामजद आरोपितों की तलाश

किसी तरह अपने घर पहुंची पीड़िता ने अपने घरवालों को आप बीती सुनाई थी. पीड़िता के पिता ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़ित परिवार ने इस मामले में न्याय की मांग की है. इधर पुलिस का कहना है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ लोगों द्वारा एक बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. आगे विधिवत कार्रवाई की जाएगी. जल्द से जल्द हम अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लेंगे. एफआईआर में जिन लोगों का नाम दर्ज है उनके परिवार वालों को थाने लाकर पूछताछ की गई थी. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Also Read: बिहार में मठ-मंदिरों की जमीन का रिकॉर्ड होगा ऑनलाइन, हटेगा अतिक्रमण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version