Bihar News: संभावित बाढ़ से पहले इस जिले में गंडक नदी पर बड़ी तैयारी, पुल एवं एप्रोच पथ का होगा निर्माण

Bihar News: बिहार में मानसून की एंट्री होते ही कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. ऐसे में बिहार के गोपालगंज जिले में गंडक नदी के ऊपर बड़ी तैयारी की जा रही है. दरअसल, यहां पुल एवं एप्रोच पथ का निर्माण किया जाएगा.

By Preeti Dayal | June 19, 2025 4:50 PM
an image

Bihar News: बिहार में मानसून के दस्तक देते ही कई जिलों में बारिश का दौर देखा जा रहा है. इसके साथ ही कई जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. ऐसे में बिहार की कई नदियों का जलस्तर मानसून के दौरान बढ़ जाता है, जिससे बाढ़ का खतरा भी बना रहता है. इस बीच गोपालगंज जिले में गंडक नदी के ऊपर बड़ी तैयारी की जा रही है. दरअसल, मांझा प्रखंड की गौसियां पंचायत के सहलादपुर गांव के पास गंडक नदी पर पुल एवं एप्रोच पथ का निर्माण किया जाएगा. इसकी लागत करीब 15 करोड़ 43 लाख रुपये बताई जा रही है. इससे यहां के लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. आवागमन सुगम बनेगा.

मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत निर्माण

खबर की माने तो, इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग-2 के स्तर पर स्थल का सर्वेक्षण कर प्राक्कलन की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है. विभाग की ओर से मंजूरी मिलने के बाद जिला संचालन समिति की ओर से अनुशासित सूची के आधार पर मांझा प्रखंड की गौसियां पंचायत के गौसिया वृति टोला एवं निमुईया तक पुल एवं एप्रोच सड़क निर्माण किया जाएगा. बता दें कि, मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत निर्माण कार्य होगा.

बरसात के दिनों में नहीं होगी समस्या

जानकारी के मुताबिक, पूरे लागत को लेकर बताया गया कि, करीब 4 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से गौसियां वृति टोला से निमुईया तक करीब तीन किलोमीटर एप्रोच सड़क बनाई जाएगी. तो वहीं, सहलादपुर गांव के पास गंडक नदी के बांध ढाला के पास पुल का निर्माण करीब 11 करोड़ 26 लाख की लागत से बनाया जाएगा. बता दें कि, पुल और एप्रोच पथ के बन जाने से जिला मुख्यालय से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी. दरअसल, मानसून के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ जाने से लोगों का गांव और जिला मुख्यालय से संपर्क टूट जाता था. जिसके बाद लोग नाव का सहारा लेने के लिए मजबूर हो जाते थे. ऐसे में यह पुल और सड़क बरसात के दिनों में लोगों के लिए मददगार साबित होगा.

Also Read: Buxar SP: बक्सर SP के एक्शन से हड़कंप, 24 घंटे में 40 लोग भेजे गए जेल, वजह जान रह जायंगे हैरान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version