Bihar News: सुलह कराने पहुंचा था साला, जीजा ने सीने में चाकू घोंप उतारा मौत के घाट
Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले में पारिवारिक विवाद को सुलझाने पहुंचे एक युवक के जीजा ने चाकू मारकर हत्या कर दी. आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू.
By Rani | June 12, 2025 4:46 PM
Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पारिवारिक विवाद को सुलझाने पहुंचे एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक का जीजा है. मृतक की पहचान धर्मपरसा गांव निवासी रितेश कुमार (22) के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के जलालपुर कला गांव की है. यहां रहने वाले शैलेश राम का अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था. इसी झगड़े की सूचना मिलने पर महिला का भाई रितेश कुमार, चाचा शिवजी राम और एक अन्य रिश्तेदार छोटेलाल राम सुलह करने पहुचे थें. इसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी शैलेश राम ने चाकू निकालकर रितेश के सीने में घोंप दिया. चाकू लगते ही रितेश की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद शैलेश भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. डीएसपी राजेश कुमार के निर्देश पर मामले की जांच शुरू हो चुकी है. आरोपी से पूछताछ की गई है और उस पर FIR दर्ज कर उसे जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है.
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .