गोपालगंज में लौंडा नाच में बवाल, मंडप से दूल्हे का किया अपहरण, सीवान से पुलिस ने करायी रिहाई
Bihar News: गोपालगंज में लौंडा नाच में बवाल हो गया. इसके बाद मंडप से दूल्हे का अपहरण हो गया. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सीवान से दूल्हे को बरामद किया.
By Radheshyam Kushwaha | May 24, 2025 7:28 PM
Bihar News: गोपालगंज के शहर के साधु चौक मुहल्ले में शुक्रवार की रात एक शादी समारोह उस समय हिंसा और अफरातफरी में तब्दील हो गया, जब ‘लौंडा नाच’ के बहाने पहुंचे किन्नर समुदाय के लोगों ने मंडप से दूल्हे का अपहरण कर लिया और घर में घुसकर लूटपाट व मारपीट की घटना को अंजाम दिया. घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली निवासी सुरेंद्र शर्मा की बेटी की शादी के दौरान घटी. बारात नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक स्थित दुल्हन के घर पहुंची थी. बारात में मनोरंजन के लिए ‘लौंडा नाच’ का आयोजन किया गया था. इसी दौरान कुछ विवाद हुआ और कहा-सुनी मारपीट में बदल गयी. इस बीच किन्नर समुदाय के दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गये और उन्होंने शादी समारोह में पहुंचते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया.
महिलाओं और पुरुषों के साथ मारपीट की गयी
महिलाओं और पुरुषों के साथ मारपीट की गयी. दुल्हन की मां समेत कई महिलाओं को पीटा गया. आरोपितों ने गहने, नकदी और अन्य कीमती सामान लूट लिया. इतना ही नहीं, मंडप में बैठे दूल्हे की पिटाई कर उसे जबरन एक गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर लिया गया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपित फरार हो चुके थे. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल विशेष पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया. पुलिस ने दस घंटे की मशक्कत के बाद दूल्हे को सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया. इसके बाद शादी की रस्म पूरी कर दुल्हन की विदाई करायी गयी.
घटना को लेकर भारी आक्रोश
पीड़ित परिवार और मुहल्ले के लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है. घटना के दौरान टेंट की कुर्सियां, फर्नीचर, बिजली की लाइटें क्षतिग्रस्त कर दी गयीं. कई वाहन भी तोड़ दिये गये. पीड़ित परिवार ने आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा है कि दोषियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जायेंगी और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .