देवर के प्यार में भाभी ने उठाया खौफनाक कदम, तलवार से काट डाला पति का गला

Bihar News: पुलिस इस मामले में छह घन्टे के भीतर हत्या में शामिल मृतक की पत्नी किरण देवी व उसके चचेरे देवर सह प्रेमी विकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही हत्या में प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर लिया.

By Ashish Jha | May 26, 2025 10:08 AM
feature

Bihar News: गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली थाने के कटहरबाड़ी गांव में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या तलवार से गला काट के कर दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई. मृतक बरौली थाने के बतरदेह कटहरबाड़ी गांव निवासी रामुपटेल के( 35) वर्षीय पुत्र ध्रुप पटेल था, वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी व प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.

मौके से हथियार बरामद

घटना की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ टू राजेश कुमार ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कटहरबाड़ी गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद किया. पुलिस इस मामले में छह घन्टे के भीतर हत्या में शामिल मृतक की पत्नी किरण देवी व उसके चचेरे देवर सह प्रेमी विकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही हत्या में प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि ध्रुप पटेल 21 को कमाकर पंजाब से घर लौटा था.

सोते समय हुआ हमला

इस बीच, उसकी पत्नी किरण अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बना ली. रात को जैसे ही वह प्रेमी के पास सोने चली गई तो उसका विरोध पति ने किया, जिसके बाद दोनों आरोपितों ने उसके बिस्तर पर जाकर सोते ही तलवार से हमला कर गला काट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. एसडीपीओ टू ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त तलवार पूर्वी चंपारण के अरेराज से खरीदी गई थी. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपितों से पूछताछ करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version