Bihar News: चोरी की स्कॉर्पियो से यूपी से आ रही शराब की खेप जब्त, तस्करों की नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस
Bihar News: यूपी-बिहार बार्डर पर पुलिस ने शराब की खेप जब्त की है. गोपालगंज के कुचायकोट थाना पुलिस ने एक चोरी की स्कॉर्पियो जब्त करते हुए भारी मात्रा में शराब जब्त की है. वहीं बक्सर के नया भोजपुर थाना पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्कर को गिरफतार किया है.
By Radheshyam Kushwaha | May 10, 2025 6:13 PM
Bihar News: गोपालगंज के कुचायकोट थाना पुलिस ने एक चोरी की स्कॉर्पियो जब्त करते हुए 2430 पैकेट शराब बरामद किया है. जब्त शराब की कीमत 12 लाख 15 हजार रूपये बतायी जा रही है. इस कार्रवाई में पुलिस ने एक गाड़ी चालक तस्कर को गिरफ्तार करते हुए स्कॉर्पियो जब्त कर ली है. गिरफ्तार तस्कर विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया गांव का असलम बताया जा रहा है. कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस सारण नहर पर गश्त कर रही थी. इसी क्रम में एक स्कॉर्पियो को रोककर उसकी तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान स्कॉर्पियो में छिपाकर रखे गये 54 कॉर्टनों में रखी गयी 2430 पीस यूपी निर्मित बंटी-बबली देसी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने तुरंत स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार करते हुए वाहन जब्त कर लिया. पूछताछ के दौरान चालक ने स्कॉर्पियो के चोरी की होने की बात स्वीकार की. उसके नेटवर्क को खंगालने में पुलिस जुटी है. पुलिस ने गिरफ्तार स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम तथा अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
नया भोजपुर में भारी मात्रा में शराब जब्त
बक्सर: डुमरांव के नया भोजपुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. एनएच-922 पर शनिवार की सुबह लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सूचना के अनुसार शराब से लदी कार उत्तर प्रदेश से बक्सर-भोजपुर के रास्ते आरा जा रही थी. इसी बीच नया भोजपुर थाना को गुप्त सूचना मिली कि शराब से लदी एक कार उत्तर प्रदेश से आरा के तरफ जा रही है. सूचना मिलते ही आनन-फानन में नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार के द्वारा अपने दलबल के साथ एनएच 922 पुराना भोजपुर ओवर ब्रिज के पास पहुंच कर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया.
शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
वाहन जांच के दौरान एक लग्जरी कार को जब रोककर तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब पाया गया. कार में शराब के साथ दो तस्कर भी मौजूद थे, जिसे पुलिस ने मौके से गिरफ़्तार कर लिया और शराब व कार को जब्त कर लिया गया. एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि शनिवार की सुबह-सुबह एक गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश की तरफ से एक क्रेटा लग्जरी कार से दो तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर आरा के तरफ जा रहे हैं. सूचना मिलते ही भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार अपने दलबल के साथ पुराना भोजपुर ओवर ब्रिज के पास पहुंचकर गाड़ी की तलाशी लेने के बाद देखा गया कि एक सफेद कलर की क्रेटा लग्जरी कर आ रही है. जिसे रोका गया रोक कर जब कार की तलाशी ली गई तो कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी. इसके बाद दोनों तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .