Bihar News: गोपालगंज पुलिस ने अवैध गन फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, हथियार के साथ चार लोग गिरफ्तार
Bihar News: गोपालगंज जिले के कुचायकोट पुलिस ने इसुआपुर गांव में छापेमारी कर एक अवैध आर्म्स बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है, जहां से तैयार किए गए देशी पिस्तौल, दो अर्धनिर्मित पिस्तौल, दो बॉडी, 9 कारतूस, 17 बैरल, दो इंजेक्टर, स्प्रिंग, रेती, ड्रिल मशीन, ग्राइंडर सहित हथियार निर्माण से संबंधित अन्य सामग्री बरामद की गई.
By Radheshyam Kushwaha | May 11, 2025 7:16 PM
संजय कुमार अभय/ Bihar News: गोपालगंज पुलिस ने एक अवैध आर्म्स बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने हथियार बनाने वाले पुनकिश बैठा के साथ अब तक चार लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है. कुचायकोट के थानाध्यक्ष आलोक कुमार को मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने इसुआपुर गांव में पुनकिश बैठा के घर पर रेड किया. छापेमारी के दौरान अवैध आर्म्स की फैक्ट्री को देख पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गये. पुलिस ने तत्काल पुनकिश बैठा को गिरफ्तार कर लिया है. उसके बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने में पुलिस अधिकारी जुटे हैं. पुलिस उससे सघन पूछताछ कर रही है. बताया गया है कि वह पिछले छह माह से अपने घर पर हथियार बनाने का काम कर रहा था. अब तक किन-किन लोगों को हथियार बनाकर सप्लाई किए हैं, इसकी पूछताछ और जांच जारी है. उसके द्वारा बनाए गए आर्म्स को टीनएज युवाओं को मनमाने रेट पर बेचा गया है. पुलिस को यह भी इनपुट मिला है कि उसे कई लोगों का संरक्षण प्राप्त है, जिस पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.
मनियारा के तिलक में हथियार लहराने से हुआ खुलासा
कुचायकोट थाना क्षेत्र के मनियारा गांव में आयोजित तिलक समारोह में मनीयारा गांव के हंसराज मांझी का पुत्र रिशु कुमार तथा बछराज मांझी का पुत्र विक्की कुमार द्वारा जश्न के दौरान हथियार लहराया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हथियार लहराने का यह वायरल वीडियो पुलिस को प्राप्त हुआ. पुलिस ने चौकीदारों से जानकारी ली. पहचान होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई और तत्काल मनियारा गांव में हंसराज मांझी के घर पर छापेमारी की, जहां दोनों हथियार लहराने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान दो देसी कट्टे उसके घर के पीछे से बरामद किए गये.
सासामुसा के युवक ने बेचा था पिस्तौल
पुलिस ने जब दोनों युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस के सामने सनसनीखेज खुलासा किया. दोनों देसी पिस्तौल सासामुसा के विजेंद्र सिंह के पुत्र बजरंगी सिंह उर्फ छोटू सिंह से खरीदने की बात सामने आई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सासामुसा में छापेमारी कर बजरंगी सिंह उर्फ छोटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि ये हथियार उसी के द्वारा बेचे गए हैं तथा ये हथियार इसुआपुर गांव के पुनकिश बैठा के घर पर बनाए जाते हैं. वहीं इन्हें बेचने के लिए देता है और स्वयं भी बेचता है. इसके बाद पुलिस ने इसुआपुर में छापेमारी कर अवैध आर्म्स फैक्ट्री का पर्दाफाश किया.
सैकड़ों की संख्या में आर्म्स बेचने की आशंका
कुचायकोट पुलिस को मिले सफलता पूर पुलिस के वरीय अधिकारी काफी उत्साहित है. अरेस्ट किये गये आर्म्स बनाने वाले अपराधी से कड़ी पूछताछ चल रही है. पुलिस को आशंका है कि पिछले छह माह में सैकड़ों हथियार को बनाकर इलाके के मनबढ़ किश्म के युवकों को बेच चुका है. इसकी जांच चल रही है.
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .