गोपालगंज पुलिस ने जिसे पकड़ा, उसे बेरहमी से पीटा, यूपी के मजदूर की मौत, कई महिलाएं और बच्चे जख्मी

Bihar News: गोपालगंज पुलिस पर लोगों को दौड़ा दौड़ाकर पीटने का आरोप ग्रामीण लगा रहे है. वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस की पिटाई से यूपी के मजदूर की मौत हो गयी है. इस दौरान कई महिलाएं और बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए है.

By Radheshyam Kushwaha | June 18, 2025 7:13 PM
an image

Bihar News: गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाने के मदरवानी में शराब माफिया को अरेस्ट करने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों के द्वारा हमला कर राइफल छीनी गयी. माफिया अजय यादव को कस्टडी से छुड़ा लेने के बाद पुलिस ने गांव में कहर बरसा दिया. ग्रामीणों की मानें, तो पुलिस ने बेरहमी से पीटा. पुलिस पिटाई में यूपी के गाजीपुर जिले के सुभवाल गांव निवासी नन्हकू राम का पुत्र 35 वर्षीय मजदूर अनिल राम की मौत हो गयी. वहीं दर्जनों की संख्या में महिलाएं और बच्चे जख्मी हो गये. ग्रामीणों का आरोप है कि मंगलवार की देर शाम को आधा दर्जन थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस टीम के गांव में पहुंचते ही हालात बेकाबू हो गये. कई घरों के ताले तोड़ दिये गये और सामान तितर-बितर कर दिया गया.

पुलिस वालों ने जिसे पकड़ा, उसे बेरहमी से पीटा

पुलिस ने दर्जनों लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने लाकर पिटाई की. जहां पुलिस की पिटाई से घोड़ा का दाना खिलाने व उसकी देखभाल करने वाले अनिल की मौत हो गयी. घायल महिलाओं में 60 वर्षीय रामदेई देवी, अनिल यादव की 12 वर्षीया बेटियां रागिनी कुमारी व अनु कुमारी, सरपंच प्रतिनिधि संजय यादव की 16 वर्षीय बेटी अंशु कुमारी, पवन यादव की पत्नी कुसुम देवी समेत कई लोग शामिल हैं. अनिल यादव की पत्नी रीना देवी ने आरोप लगाया कि पुलिस मेरी पेटी से चार लाख रुपये के जेवरात और ढाई लाख नकद लेकर चली गयी. विरोध करने पर बेरहमी से पीटा गया. ग्रामीणों के मुताबिक मजदूर की मौत के बाद पुलिस ने महिलाओं को सुबह चार बजे गांव में ले जाकर छोड़ दिया. गांव में पुलिस के खिलाफ आक्रोश का माहौल है.

एसपी ने कहा, ग्रामीणों का आरोप गलत, घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच

पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने मदरवानी कांड में बताया कि शराब माफिया अजय यादव को अरेस्ट करने पुलिस गयी थी, जहां ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर उसे छुड़ा लिया था. अजय यादव के यहां घोड़े का काम करने वाले यूपी के गाजीपुर के रहने वाला अनिल राम शराब व गांजा के नशे में धुत था. मृतक की उम्र 55 वर्ष की होगी. सबसे पहले उसने ही पुलिस पर हमला किया था. नशे के कारण वह बीमार था. थाना का सीसीटीवी की जांच की जा चुकी है. उसमें मारपीट जैसी कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं. घटना की मजिस्ट्रियल जांच का आदेश डीएम की ओर से दी गयी है. डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम कर रही है. मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा.

पांच डॉक्टरों की टीम ने किया पोस्टमार्टम

सदर अस्पताल में अनिल राम के शव पहुंचने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल टीम का गठन किया गया और पोस्टमार्टम कराया गया. जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया गया. मेडिकल टीम में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शशि रंजन प्रसाद, डॉ कुंदन कुमार, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ एसके गुप्ता, डॉ एसके झा शामिल थे.

Also Read: Bihar News: बेगूसराय के बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से चार की मौत, एक दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी डूबे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version