Bihar News: कुकर से वार कर एसबीबीएस छात्र की विदेश में हत्या, किर्गिस्तान से शव भारत लाने की गुहार
Bihar News: गोपालगंज जिले के नितीश कुमार चौबे का उनके रूम पार्टनर दीपेश गुर्जर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि दीपेश ने कुकर से नितीश के सिर पर वार कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
By Rani | May 13, 2025 6:42 PM
Bihar News: गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी एक एमबीबीएस छात्र की हत्या किर्गिस्तान में कर दी गई. आरोप है कि यह हत्या उसके ही रूम पार्टनर ने मामूली विवाद के बाद की है. छात्र की पहचान नितीश कुमार चौबे (26) के रूप में हुई है. वह जो यूरेशियन यूनिवर्सिटी, किर्गिस्तान में एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र थे. उनकी पढ़ाई जुलाई में पूरी होने वाली थी.
मामूली विवाद के बाद हमला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात नितीश कुमार चौबे का उनके रूम पार्टनर दीपेश गुर्जर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. दीपेश राजस्थान का निवासी है. खबर है कि विवाद के दौरन बात इतनी बढ़ गई कि दीपेश ने कुकर से नितीश के सिर पर वार कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद छात्रों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. इस हादसे ने पूरे परिवार के सपनों को चकनाचूर कर दिया है. मृतक के परिजन विदेश मंत्रालय से शव को भारत लाने की गुहार लगा रहे हैं.
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .