यूपीएससी की तैयारी करने के लिए नहीं था पैसा, तो युवक ने शुरू किया यह अनोखा धंधा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bihar News: गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजिरवा कला गांव से एक 8 साल के बच्चे की किडनैपिंग हुई थी. इस बच्चे को पुलिस ने यूपी से बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने किडनैपर को भी गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को पुलिस ने बच्चे को उसकी मां के हवाले कर दिया.
By Abhinandan Pandey | September 29, 2024 10:14 AM
Bihar News: गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजिरवा कला गांव से एक 8 साल के बच्चे की किडनैपिंग हुई थी. इस बच्चे को पुलिस ने यूपी से बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने किडनैपर को भी गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को पुलिस ने बच्चे को उसकी मां के हवाले कर दिया. गोपालगंज पुलिस ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आरोपी युवक यूपी के देवरिया का रहने वाला है. उसने 26 सितंबर को बच्चे को उठा ले गया था और 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी.
पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने भाई के साथ किडनैपिंग की प्लानिंग की थी, ताकि यूपीएससी की तैयारी के लिए पैसे जुटा सके. 27 सितंबर को बच्चे से किडनैपर ने मां का नंबर लिया और फोन कर फिरौती की मांग की. सहमे हुए परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस की टीम बच्चे की मां के साथ किडनैपर के बताए हुए ठिकाने पर सिविल ड्रेस में पहुंची.
बच्चे को अपने घर में रखा था किडनैपर
उसके बाद किडनैपर के मोबाइल पर बच्चे की मां ने संपर्क किया, लेकिन उसे शक हो गया कि पुलिस उसके साथ आई है. इसके बाद वह अपने बताए ठिकाने पर नहीं पहुंचा, वह डर गया और बच्चे को छोड़ दिया. फिर बच्चे ने कैसे भी अपने परिजन से संपर्क किया. फिर पुलिस ने उसे बरामद कर लिया.
गिरफ्तार आरोपी 25 वर्षीय अमित सिंह को गोपालगंज पुलिस ने यूपी पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ जारी है. पुलिस ने बताया कि किडनैपर ने बच्चे को अपने घर देवरिया के लाढ थाना क्षेत्र के नेमा में रखा था.
बच्चे के मुंह पर कपड़ा डालकर बाइक से ले गया था अपराधी
किडनैपर के चंगुल से बरामद बच्चे अनीश ने बताया कि वह स्कूल से आकर अपने घर के पास खेल रहा था. तभी बाइक सवार एक आदमी आया और उसने मेरे ऊपर कुछ डाल दिया. फिर बाइक पर बैठा कर लेकर चला गया. इसके बाद क्या हुआ मुझे पता नहीं है. जब मुझे होश आया तो मैं एक घर में था.
फरार भाई की गिरफ़्तारी के लिए हो रही छापेमारी
पुलिस ने किडनैपेर अमित के पास से एक बाइक और एक कार जब्त किया है. वहीं, अमित के भाई की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि यूपीएससी की तैयारी करने के लिए पैसों की जरूरत थी. इसलिए भाई के साथ मिलकर बच्चे का अपहरण करने की प्लानिंग की थी. उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .